पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता स्थापित करने के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता - पप्पू माली

जौनपुर - अपना दल यस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा  कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विकास भवन में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती मनाई गई। इस मौके पर लौह  पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में देश की एकता तथा अखंडता स्थापित करने में उनके द्वारा दिए गए योगदानों का जिक्र करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच पप्पू माली ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गृहमंत्री के रूप मे देश का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारतीय राजनीति के लौह पुरुष के रूप में जाने जाते हैं वह आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने में काफी योगदान दिया था और आजाद बनाने का सपना देखा था। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है। जिला अध्यक्ष  शिवनायक पटेल ने सरदार पटेल को दृढ़ संकल्पित , साहसी तथा युग प्रवर्तक महापुरुष बताया। युवा जिला अध्यक्ष विनोद यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल को देश की एकता का सूत्रधार कहा।  इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव गोकर्ण  पटेल ,प्रदेश महासचिव रवींद्र पटेल, युवा जिला अध्यक्ष विनोद यादव, विधानसभा अध्यक्ष सदर सुरेश शर्मा, छोटेलाल पटेल ,लाल प्रताप पाल, हरिश्चंद्र पटेल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट