
जीविका निधि से आत्मनिर्भरता, नारी स्वावलंबन को नई उड़ान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 02, 2025
- 19 views
रोहतास।पूरे बिहार के जीविका दीदियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ एवं साथ ही 105 करोड़ की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।"
रोहतास जिले के फसलगंज स्टेडियम स्थित मल्टीपर्पस हॉल में दोपहर 12:30 बजे से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड को 105 करोड़ रुपए की राशि रिमोट दबा कर हस्तांतरित किया गया, साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, श्री विजय सिन्हा एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री श्रवण कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री श्रवण कुमार ने किया जिसमें जीविका द्वारा संचालित जीविका निधि सहकारी बैंक के बारे में बताया, जीविका निधि का उद्घाटन 30 मई 2025 को हुआ है जिसका उद्देश्य जीविका दीदियों को डिजिटल लोन के साथ साथ सुगम बैंकिंग सेवा देना है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 1.40 करोड़ दीदियां जीविका से जुड़ कर रोजगार सृजन कर सशक्त हो रही है, साथ ही राज्य सरकार के द्वारा रोजगार हेतु 10 हजार की राशि प्रदेश के सभी परिवार के महिलाओं को दिया जाना तय है, रोजगार के समीक्षा के उपरांत 2 लाख तक की राशि मुहैया करवाई जाएगी।
कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि "महिलाओं की शक्ति- बिहार की प्रगति ही विकसित बिहार का रास्ता है, जीविका निधि प्रदेश के माताओं, बहनों एवं तमाम महिलाओं के लिए पारदर्शी, सुगम एवं डिजिटल बैंकिंग सेवा प्रदान कर विकसित बिहार के आधार में महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमने देश के तमाम महिलाओं को खुले में शौच के मजबूरी से मुक्ति दिलाया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों की संख्या में पक्के मकान बनवाए एवं सुनिश्चित करवाया कि वो घर महिलाओं के नाम पर ही हो, साथ ही हर घर नल जल योजना, माताओं बहनों के इलाज हेतु आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज़ का प्रबंध कर हर मां को इलाज़ हेतु चिंता से मुक्ति दिलाई।
देश के 2 करोड़ लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, बैंक सखी एवं अन्य महिला सशक्तिकरण का विशाल महायज्ञ है।" माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि "जिस तरीके से बिहार की जानकी माता पूरे दुनिया में आदरणीय सीता माता के रूप में जानी जाती है जो संघर्ष और सशक्ति का प्रतीक है, वैसे ही बिहार की दीदियां भी संघर्ष, सशक्ति और सकुशलता के लिए जानी जाती है।"
सासाराम के फसलगंज स्टेडियम स्थित मल्टीपर्पस हॉल में लगभग 1000 दीदियों ने प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लाइव सुना एवं जीविका निधि सहकारी बैंक हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद भी दिया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के तमाम 19 प्रखंडों एवं 43 संकुल स्तर संघों के माध्यम से कुल 1.35 लाख दीदियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा।
मौके पर जिले के जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह, उप विकास आयुक्त श्री विजय कुमार पांडे, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री सुधीर बहादुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर