1400 लीटर जहरीली शराब जप्त तीन आरोपी गिरफ्तार,

ब्यावरा, राजगढ़।।  जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना ब्यावरा शहर क्षेत्र अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ब्यावरा शहर एवं उनकी टीम द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए 1400 लीटर जहरीली शराब का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 

            आरोपियों के कब्जे से एक टाटा सफारी, एक मैजिक वाहन सहित 3 मोबाइल कुल कीमती 3675000 रुपए के जप्त किए गए हैं। 
        उल्लेखनीय है कि दिनांक 31/10/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो गाड़ी जिसमें एक टाटा मैजिक नंबर एमपी 37 एल 1255 तथा टाटा सफारी नंबर डीएल 08 सीएम 1300 गुना तरफ से आ रही है जिसमें अवैध जहरीली शराब ओपी को नीले रंग के ड्रम में दो 200 लीटर के ड्रम भरे हुए को लेकर आ रहे हैं सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मय विवेचना किट के उपनिरीक्षक आर जी साहू उपनिरीक्षक विष्णु मीणा उपनिरीक्षक जगदीश गोयल स उप निरीक्षक एल एस भाटी आरक्षक 64 देवीलाल दांगी आरक्षक 50 रवि मौर्य रक्षक 209 बलवीर आरक्षक 212 राजे खान आरक्षक 175 कैलाश नायक आरक्षक 791 परमेश्वर दास की सूचना पर दबिश कार्यवाही करते हुए थाना ब्यावरा शहर पुलिस ने अवैध रूप से जहरीली शराब ओपी 1400 लीटर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए तीन आरोपियों सहित /टाटा मैजिक भी जप्त की गई है। 
            मामले में आरोपी विनोद राठौर पिता बद्री प्रसाद राठौर उम्र 25 साल निवासी ग्राम खड़ी हॉट थाना आष्टा जिला सीहोर, सर्जन पिता बद्री लाल हरिजन उम्र 28 साल निवासी प्रताप पुरा थाना कुरावर जिला राजगढ़, राजेश पिता लाल सिंह जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी सुभाष नगर जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 576/2020 धारा 34(2), 49A म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
          उक्त सराहनीय कार्य एवं आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज सिंह चौहान उपनिरीक्षक आर जी साहू उपनिरीक्षक विष्णु मीणा उपनिरीक्षक जगदीश गोयल स उपनिरीक्षक एल एस भाटी आरक्षक 64 देवी लाल दांगी 50 रवि मौर्य 209 बालवीर 212 राजे खान 175 कैलाश 791 परमेश्वर दास 790 प्रशांत दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट