यूपी के उपचुनाव मे मुख्यमंत्री योगीनाथ की होगी राजनैतिक परीक्षा
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Nov 02, 2020
- 572 views
योगी आदित्यनाथ अपनी रैलियों में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने और राम मंदिर निर्माण को उपलब्धि के तौर पर पेश कर रहे हैं। हाल की रैली में योगी ने प्रदेश में कथित 'लव जिहाद' को लेकर भी नया क़ानून बनाने की बात कही है। इसके साथ ही गो-हत्या पर भी कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की है। कानपुर में 'वान्टेड' विकास दुबे और उनके सहयोगियों के पुलिस की गोली से मारे जाने के बाद बीजेपी के भीतर से ही ब्राह्मण विरोधी होने के आरोप लगने लगे थे। इसके अलावा जेल में बंद विधायक मुख़्तार अंसारी और सांसद अतिक़ अहमद के कई ठिकानों पर पुलिस ने बुलडोज़र चलाए हैं। योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक रैली में कहा कि उनकी सहानुभूति अपराधी, गुंडा और माफ़िया को लेकर कभी नहीं हो सकती. योगी ने कहा कि सरकार के इन क़दमों से लोग ख़ुश हैं लेकिन समाजवादी पार्टी परेशान है।
कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी चारों ब्राह्मणों को लुभाने में लगी हैं। देवरिया सीट पर चारों पार्टियों ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं। देवरिया सीट बीजेपी विधायक जनमेजय सिंह की मौत के कारण ख़ाली हुई है. जयमेजय सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान में हैं।अजय प्रताप सिंह का कहना है कि वो अपने पिता के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं।
रिपोर्टर