उत्तर भारतीय समाज का सांस्कृतिक समागम

कल्याण में उत्तर भारतीय समाज का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह उल्लासपूर्वक सम्पन्न

डॉ. विजय पंडित की अध्यक्षता, वरिष्ठ समाजसेवक अरुण दूबे हुए विशेष रूप से सम्मानित

कल्याण। 'उत्तर भारतीय समाज'स एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट' द्वारा सोनावणे कॉलेज, कल्याण परिसर में एक भव्य स्नेह मिलन, सम्मान समारोह एवं बाटी-चोखा कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस सामाजिक समागम में सैकड़ों उत्तर भारतीय बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजय पंडित ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने वर्तमान सामाजिक व भाषाई परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा “आज जब भाषा को लेकर समाज में टकराव का माहौल है, ऐसे समय में उत्तर भारतीय समाज को संयम, एकता और विवेक से काम लेना होगा। भड़काऊ बयानों से दूर रहकर हम संवाद, समन्वय और सौहार्द से समाज को दिशा दे सकते हैं।”

विशेष सम्मान और प्रेरक वक्तव्य:

इस अवसर पर माटुंगा के वरिष्ठ समाजसेवी अरुण दूबे को उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
'सृजन संस्था' के अध्यक्ष रामचंद्र पांडेय ने अपने वक्तव्य में समाज के वंचित वर्गों की सहायता हेतु आगे आने का आह्वान किया।
'विश्व ब्राह्मण समाज' के महामंत्री मुरलीधर तिवारी ने युवाओं से नशा व विकृतियों से दूर रहकर अपने जीवन को समाज के लिए उपयोगी बनाने की प्रेरणा दी।

स्वागत व सहयोग:

कार्यक्रम में रिटेल मर्चेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष हृदय पंडित ने सभी अतिथियों व सहभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश दूबे, बीजेपी नेता अजय मिश्रा, प्रदीप तिवारी एवं सच्चिदानंद पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।समारोह का समापन मुरलीधर तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।कार्यक्रम के अंत में उत्तर भारतीय पारंपरिक व्यंजन बाटी-चोखा का सामूहिक आनंद लिया गया, जिसने मिलन समारोह को एक पारंपरिक और आत्मीय रंग प्रदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट