शराब बेचने वाला होटल बना हाँस्पिटल

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दौरान लाॅक डाउन में किसान, व्यवसायी, नागरिक, होटल, बार, रेस्टोरेंट, मजदूर आदि सभी पूरी तरह से बेरोजगार हो गये.वही पर भिवंडी शहर के पदमानगर गायत्री नगर में स्थित एक बार मालिक ने अपने बार रेस्टोरेंट को बंद कर हाॅस्पिटल में परिवर्तित कर देने की घटना से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.कई सोसल मीडिया के साईटो पर जहां पहले शराब मिलती थी वहा पर अब दवा मिलती है इस प्रकार की चर्चा व्याप्त है। 

बतादें कि शहर के पदमानगर गायत्रीनगर में 20 वर्षों से निरंतर शुरू ममता बार व रेस्टोरेंट को बंद कर 25 बेड के "स्नेजोस - मल्टिस्पेशालीटी " नामक हॅास्पिटल शुरू किया गया है.वही पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आन लाईन पद्धति से इस हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया है.इस अवसर पर भिवंडी भाजपा विधायक महेश चौगुले, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी, आरपीआई शहर अध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़, उपाध्यक्ष बबन घोडके तथा भारी संख्या में नागरिक सहित गणमान्य उपस्थित थे।

मानव विकास संस्था के अध्यक्ष आबा साहेब राजे निंबालकर ने 20 वर्ष पूर्व ममता बार शुरू किया था.किन्तु लाॅक डाउन में 07 महीना बार बंद था.निंबालकर साहेब ने सामाजिक कार्य को देखते हुए इस बार को बंद कर हाॅस्पिटल बनाने का निश्चय किया.दृढ़ निश्चय के कारण इस बार को बंद कर स्नेजोस - मल्टिस्पेशालीटी नामक हॅास्पिटल शुरू करवाया.इस हाॅस्पिटल में मुफ्त एंबुलेंस सुविधा के साथ जीनेकोलॉजिकल शस्त्रक्रिया, लॅपरोस्कोपिक सर्जरी, कान, नाक, घसा तज्ञ, बालरोग तज्ञ, स्त्रिरोग तज्ञ, फिजिओथेरपी, मधुमेह आदि बीमारियों ‌का उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी.वही पर हाॅस्पिटल में 25 बेड की सुविधा के साथ डॉ.समीर लटके, डॉ.तृप्ती दिनकर,  डॉ.पुनीत कुमार गुप्ता, डॉ. श्यामसुंदर वर्मा, डॉ.शशिकांत मशाल, डॉ. स्नेहा वाघेला, डॉ. शिवरंजनी पुराणिक, डॉ.शाहिस्ता मन्सुरी कुल 10 डाॅक्टरों की टीम के साथ 18 कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित रहेंगे.हाॅस्पिटल में सभी प्रकार के उपचार से लगभग आसपास के 02 लाख नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट