
शराब बेचने वाला होटल बना हाँस्पिटल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 02, 2020
- 510 views
भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दौरान लाॅक डाउन में किसान, व्यवसायी, नागरिक, होटल, बार, रेस्टोरेंट, मजदूर आदि सभी पूरी तरह से बेरोजगार हो गये.वही पर भिवंडी शहर के पदमानगर गायत्री नगर में स्थित एक बार मालिक ने अपने बार रेस्टोरेंट को बंद कर हाॅस्पिटल में परिवर्तित कर देने की घटना से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.कई सोसल मीडिया के साईटो पर जहां पहले शराब मिलती थी वहा पर अब दवा मिलती है इस प्रकार की चर्चा व्याप्त है।
बतादें कि शहर के पदमानगर गायत्रीनगर में 20 वर्षों से निरंतर शुरू ममता बार व रेस्टोरेंट को बंद कर 25 बेड के "स्नेजोस - मल्टिस्पेशालीटी " नामक हॅास्पिटल शुरू किया गया है.वही पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आन लाईन पद्धति से इस हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया है.इस अवसर पर भिवंडी भाजपा विधायक महेश चौगुले, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी, आरपीआई शहर अध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़, उपाध्यक्ष बबन घोडके तथा भारी संख्या में नागरिक सहित गणमान्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर