भिवंडी में सड़क मरम्मत कार्य में भारी भष्ट्राचार.डामर व कंक्रीट के स्थान पर मिट्टी से मरम्मत कार्य

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के चिंचोटी फाटा से अंजूर फाटा व माणकोणी नाका तक सड़क खस्ताहाल होने के कारण दुर्दशा की शिकार है इस सड़क मरम्मत तथा टोल वसूल करने वाली सुप्रिम कंपनी मरम्मत कार्य में भारी भष्ट्राचार करती आ रही है.‌जिसके कारण नागरिकों सहित प्रवासियों को जान हथेली पर रखकर प्रवास करना पड़ता है.नागरिकों की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए शासन‌ ने मरम्मत का काम एक अन्य ठेकेदार बालकृष्ण ठाकरे एंड कंपनी को 07 करोड़ रुपये ठेका देकर करवा रही है.

किन्तु आश्चर्य की बात है कि ठाकरे एंड कंपनी सड़क मरम्मत कार्य में डामर व सीमेंट कंक्रीट का इस्तेमाल ना करते हुए मिट्टी से मरम्मत कार्य कर रही है जिसके कारण सड़क पर भारी मात्रा में मिट्टी व धूल उड़ाने से नागरिक परेशान है.वडघर गांव बस स्टाफ के पास सड़क मरम्मत काम में ठेकेदार ने केबल मिट्टी भर कर ही करने का मामला प्रकाश में आया है.जिसके कारण नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है.बरसात होने पर पुनः सड़क कीचड़ तथा गड्ढों में तब्दील हो जायेगी.इतने बड़े भष्ट्राचार तथा मरम्मत काम में लापरवाही से स्थानीय निवासी नितिन पंडित ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग से चौकसी करवाकर ठेकेदार तथा सुप्रीम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट