सोशल साइट पर हुआ प्यार, मिला धोका, रेप की धमकी देकर ठग लिये 06 लाख रुपये

भिवंडी।। भिवंडी शहर के हाई प्रोफ़ाइल सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने सोशल साईट पर दोस्ती व प्यार का ठोंग रचते हुए प्रेमी को जाल में फंसा कर रेप का गुनाह दर्ज करवाने की धमकी देकर 06 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी साई बाबा मंदिर के पास स्थित हाई प्रोफाइल सोसाइटी अरिहंत सिटी के एच -1 बिल्डिंग के रुम नंबर 101 में रहने वाली दीपाली जैन (50) नामक महिला ने घाटकोपर मुंबई में रहने वाले मितुल नारायण लिबांनी (41) के साथ टिंडर एप्प पर दोस्ती किया तथा दिपाली जैन ने मितुल को प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों मोबाइल तथा एप्प पर मैसेज कर बात करने लगें.02 नवम्बर को दिपाली ने मितुल को मैसेज कर अपने घर भिवंडी बुलाया.तथा जबरन उसे पकड़कर एक रूम में बंद कर दिया.अपने 02 महिला व 02 पुरुष साथी के सहयोग से उसके साथ मारपीट किया गया.यही नहीं उसे रेप के झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर विभिन्न बैंक खातों से 03 लाख 87 हजार रुपये अपने बैंक खाता में ट्रांसफर करवा लिये. तथा मितुल के क्रेडिट कार्ड से 02 लाख 20 हजार रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की खरीददारी कर कुल लगभग 06 लाख की ठगी कर ली.बैक खातो से निकाले गये पैसे व क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किये जाने से आने वाले सभी मैसेज को मोबाइल से डिलेक्ट मार दिया.वही पर धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मारवा दूंगी.भुक्तभोगी मितुल ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया. पुलिस ने दिपाली जैन सहित 04 अन्य के खिलाफ भादंवि के कलम 341,384,388,389,120 (ब) के तहत मामल दर्जकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एम.माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट