
भिवंडी के फुले नगर में मारपीट के मामले में 09 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 06, 2020
- 471 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत फुले नगर-1 में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में 09 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुसुम अमोल सोनावणे (30) अपने घर पर घरेलू काम कर रही थी. इसी दरम्यान उसका पति अमोल सोनावणे शराब के नशे में रिक्सा का लोन भरने के लिए पैसा मांगने लगा.पैसा नही मिलने से नाराज़ होकर अमोल सोनावणे ने कुसुम सोनावणे के साथ मारपीट कर घर के बाहर निकाल दिया.इस बात की जानकारी मिलने के बाद पास में रहने वाले कुसुम का भाई सुनिल व बहन रेशमा पायाले बीच बचाव करने आऐ.बीच बचाव कर रहे बहन व भाई के साथ भी गाली गलौज व मारपीट किया गया. जिसकी शिकायत कुसुम अमोल सोनवणे ने शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया.शहर पुलिस ने अमोल सोनावणे (पति),मधुकर सोनावणे (ससुर),विश्रांती बाई (सासु), बंदना,पुजा व सचिन (देवर) के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,141,143 व 145 प्रमाणे गुनाह दर्ज किया है। वही पर दूसरे पक्ष के सचिन मधुकर सोनावणे ने कुसुम सोनावणे, सुशील आरकडे व रेशमा के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज के मामले में गुनाह दाखल करवाया है.शहर पुलिस ने पहले पक्ष के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,506,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बारेला कर रहे है।
रिपोर्टर