
MMRDA का घाटिया काम उजागर,ठेकेदार की घोर लापरवाही।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 07, 2020
- 764 views
भिवंडी।। भिवंडी के अलग-अलग क्षेत्रों में एमएमआरडीए द्वारा सीसी सड़कें एवं पानी निकासी के लिए उसके दोनों तरफ नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एमएमआरडीए द्वारा सीसी सड़क बनाने का काम निजी ठेकेदार कंपनियों को दिया गया है ,निजी ठेकेदारों द्वारा सीसी सड़क निर्माण में निम्न दर्जे की समाग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण सड़क निर्माण का काम पूरा होने के पहले ही टूटना शुरू हो गया है परिणाम स्वरूप ठेकेदार की घोर लापरवाही उजागर हुुई है। इस संदर्भ में विधायक रईस शेख ने एमएमआरडीए के आयुक्त से इसकी देखरेख करने वाले कार्यकारी अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है ।विधायक की चेतावनी पर सीसी सड़क निर्माण में निम्न दर्जे का काम करने वाली ठेकेदार कंपनी एवं उसकी देखरेख करने वाले एमएमआरडीए के अधिकारियों ने उसे तोड़कर पुनः बनाने का आश्वासन दिया है।
विधायक रईस शेख ने एमएमआरडीए के आयुक्त को भेजे गए पत्र में कहा है कि एमएमआरडीए द्वारा कार्यकारी अभियंता प्रवीण भांडेकर के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसी सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें अशोक नगर में कल्याण रोड से जकात नाका तक बनाई जा रही सड़क में निम्न दर्जे का काम किया जा रहा है, अशोक नगर में सीसी रोड बनाने का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है। निजी ठेकेदार कंपनी द्वारा निम्न दर्जे की सड़क बनाने की जानकारी स्थानीय नागरिकों द्वारा किए जाने के बाद उन्होंने जब काम का निरीक्षण किया तो सड़कें जगह-जगह टूटी हुई मिली और चेंबर उखड़े हुए मिले। इसके अलावा पुराने नाले पर ही प्लास्टर करके उस पर स्लैब डालने का काम किया जा रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ है।गौरतलब है कि लगभग 25-30 साल पहले बने नाले पर स्लैब डालकर ठेकेदार द्वारा बहुत ही गलत काम किया जा रहा है।
पत्र में विधायक ने कहा है कि नाले के किनारे के पेड़ को काटने के संबंध में मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संदर्भ में किसी ने कोई बात नहीं की है। बल्कि मनपा द्वारा 6 महीना पहले ही एमएमआरडीए से शुल्क भरने के लिए अनुरोध किया गया था ।वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्यकारी अभियंता प्रवीण भांडेकर ने एक जनप्रतिनिधि को गैरजिम्मेदार तरीके से गलत जानकारी देकर दिशाभूल किया है । इस काम में ठेकेदार एवं सलाहकार दोनों बराबर के जवाबदार हैं। विधायक रईस शेख ने एमएमआरडीए के आयुक्त से मांग किया है कि प्रवीण भांडेकर द्वारा गलत जानकारी देकर दिशाभूल करने एवं उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच करके उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
उल्लेखनीय है कि विधायक रईस शेख द्वारा अशोक नगर की सड़क एवं नाले का निरीक्षण करने के बाद ठेकेदार कंपनी द्वारा जहां सड़क खराब हुई है उसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। पुराने नाले पर डाले गए स्लैब को भी जेसीबी से तोड़ने का काम शुरू किया गया था, लेकिन उसे बंद कर दिया गया है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को भिवंडी की सीसी सड़क बनाने का काम दिया गया है जो शहर वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।
इस संदर्भ में प्रवीण भांडेकर कार्यकारी अभियंता, एमएमआरडीए ने बताया है कि जहां भी खराब काम हुआ है संबंधित ठेकेदार द्वारा उसे तोड़कर पुनः इस काम को किया जाएगा, कहीं भी शिकायत का मौक़ा नहीं मिलेगा इस प्रकार का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर