नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह ने हनुमान मंदिर में जाकर मांगा आशीर्वाद

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट


कैमूर(भभूआ) ।। रामगढ़ विधानसभा के राजद के नवनिर्वाचित विधायक मंगलवार को दोपहर में रामगढ़ के महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की उन्होंने पूजा करने के बाद मंदिर में ध्वजा और प्रसाद चढ़ाया।उनके आने की आगमन से उनके समर्थक और उनके कार्यकर्ता पहले से ही मंदिर पर पहुंचे हुए थे विधायक ने वहां पहुंच कर मंदिर के परिसर के अंदर पूजा अर्चना कर हनुमान जी से अपने और अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनता के जन कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के लिए भी कहा कि मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिन उद्देश्यों से रामगढ़ विधानसभा के लोगों ने परिवर्तन किया है हम उन  तमाम उद्देश्य पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।मौके पर उपस्थित रहे मुनेंद्र कुमार गुप्ता,अमित गुप्ता,सुरेश साह,सुनील सिंह,संजय सिंह,अनिल गुप्ता,गाजा सिंह,राजू वर्मा,घरभरन यादव

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट