भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी के सभी पद व विभाग बर्खास्त - शहर जिला अध्यक्ष रशीद ताहिर मोमिन

भिवंडी।। भिवंडी शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन ने जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली सभी कमेटियों को बर्खास्त कर दिया है.जल्द ही शहर के सभी समाज के लोगों को लेकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा। प्रभाग समिति 4 की नवनिर्वाचित सभापति नाजिमा अंसारी द्वारा पदभार लेने के दौरान जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन उनके कार्यालय में गए थे। उन्होंने तीसरी बार प्रभाग समिति की सभापति चुनी गई नाजिमा अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे प्रभाग समिति में आम नागरिकों के हितों के लिए काम पूरी ताकत के साथ किया जाना चाहिए, इसके लिए पार्टी उन्हें भरपूर सहयोग करेगी.उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन ने कहा कि उन्होंने 31 अक्टूबर को ही जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली सभी कमेटियों को भंग कर दिया था. इसके बावजूद शहर के कुछ लोग पुरानी कमेटियों के नामों का दुरूपयोग कर रहे‌ है.उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही शहर के सभी वर्गों के लोगों को लेकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा,जिसमें पुराने एवं नए सभी लोगों को शामिल किया जाएगा.जिलाध्यक्ष मोमिन ने कहा कि कांग्रेस केवल मनपा के अंदर ही नहीं बल्कि शहर के सभी क्षेत्रों में जाकर काम करेगी.जबकि इससे पहले कांग्रेस केवल नगरसेवक और मनपा तक ही सीमित रहती थी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट