पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए उसकाने पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत अंसार मोहल्ला खंडुपाडा से एक सनसनी घटना प्रकाश में आया है। इस क्षेत्र में रहने वाली बत्तीस वर्षीय महिला ने पति तथा ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने पर अपने ऊपर राकेल डालकर आत्महत्या कर लेने की घटना घटित हुई है.शांतिनगर पुलिस ने पति, ससुर व बहनोई के खिलाफ भादंवि के कलम 306,323,504,506,34 नुसार फौजदारी का गुनाह दाखल किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला शबनुर शहजाद अख्तर अंसारी (32) अपने ससुराल,खड्ड पाडा स्थित मिरा पॅराडाॅईज अपार्टमेंट के तीसरे मंजिला स्थित रुम नंबर 367 में रहती थी.ससुराल पक्ष द्वारा जनवरी 2012 से उसको मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.जिससे तंग आकर‌ उसने अपने ऊपर राकेल डालकर आत्महत्या कर ली.मृतक महिला के पिता वहीदुजमा मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी (55) ने पति शहजाद अंसारी, ससुर सल्लाउद्दीन अंसारी व बहनोई विकलीस फैयाज अंसारी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट