
एक ऐसा मजदूर जो मजदूरी के पैसों से गरीब छठ व्रतियों में कर रहा सामग्रियों का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 20, 2020
- 209 views
बछवाड़ा/ संवाददाता ।। समाजसेवा का जुनून जब सवार होता है तो इस सकारात्मकता पर सामर्थ्य कमजोर पड़ जाती है। उक्त पंक्ति को सच साबित करते हुए झमटिया गांव निवासी एक मजदूर नें समाजसेवी कृतित्व को अंजाम दिया। बताते चलें स्थानीय निवासी राजेश ठाकुर गोदाम में बोरा ढोने कार्य करता है। उसने अपनी गाढ़ी कमाई के पैसे से रानी एक पंचायत के वार्ड दस दलित मुहल्ले में छठ व्रतियों को साड़ी एवं फल समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया है। ग्रामीणों नें बताया कि उक्त मजदूर नें लगभग पचास गरीब छठ व्रतियों को साड़ी, फल समेत अन्य सामान प्रदान किया है। साथ हीं लोगों नें बताया कि राजेश ठाकुर स्वयं प्रखंड मुख्यालय के गोदाम में दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। मगर उक्त मजदूर के इस सकारात्मक कार्य से गांव में उसकी खुब प्रसंशा हो रही है। मौके पर उप मुखिया मनोज कुमार राय, वार्ड सदस्य रंजीत यादव, पुर्व वार्ड सदस्य शंकर मल्लिक समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्टर