ठाणे आर.टी.ओ.में कनिष्ठ लिपिक विकास परबत की जांच करने व परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा कार्रवाई का आदेश

भिवंडी।। ठाणे आरटीओ कार्यालय के  कनिष्ठ लिपिक विकास परबत  की जांच करने हेतु  इनके मनमाने कार्यभार की जांच  करके कार्रवाई करने का आदेश परिवहन आयुक्त कार्यालय ने ठाणे स्थित प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र गायकवाड को दिया है जिस कारण ठाणे आरटीओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है

उल्लेखनीय है कि विकास परबत की ठाणे स्थित प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति की गई है। वह अपने पद पर कार्यरत रहते हुए उनका राजकीय वर्चस्व बढ गया है जिस कारण वह आर्थिक लेेेनदेन में माहिर हो गए थे। इसी के चलते प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में उनका बडा दबदबा था इस प्रकार की चर्चा की जा रही है परंतु विकास परबत के मनमाने कार्यभार की जांच करने के लिए परबत ने शासकीय काम व शासकीय कर्तव्य के बाबत कर्तव्य का पालन न करते हुए बडी गलती की है ।इसलिए इनके विरुद्ध  अनुशासन हीनता की कार्रवाई होने के लिए राष्ट्रीय मानव हक्क मंच के अध्यक्ष शरद धुमाल नेे महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करके की थी.विकास परबत ठाणे स्थित प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में कार्यरत रहते हुए मोटरसाइकिल वाहनों का पंजीकरण क्रमांक देते हुए बडे पैमाने पर अधिकार का दुरुपयोग करते हुए शासन को लाखों रुपये की महसूल हानि की है,इस प्रकार की जानकारी धुमाल द्वारा प्रस्तुत किए गए  ज्ञापन द्वारा शासन के संंज्ञान में लाया गया था.शासन ने धुमाल के ज्ञापन बाबत गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए कनिष्ठ लिपिक विकास परबत के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है परिणाम स्वरूप  ठाणे आरटीओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.प्रस्तुत प्रकरण में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रविंद्र गायकवाड से संपर्क साधने पर  कनिष्ठ लिपिक विकास परबत की जांच करके कार्रवाई करने बाबत परिवहन आयुक्त द्वारा आदेश प्राप्त हुआ है.उक्त प्रकरण में स्पष्ट अहवाल प्रस्तुत किया जाएगा इस प्रकार की जानकारी गायकवाड ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट