
महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 24, 2020
- 480 views
भिवंडी ।। स्थानीय आसबीबी मानसरोवर रोड वी जी पाटिल बिल्डिंग स्थित उत्तर यादव युवा संघ के कार्यालय पर महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ भिवंडी महानगर क्षेत्र के अध्यक्ष किशोर बलीराम पाटिल के मार्गदर्शन में आचार्य सूरजपाल यादव व दिनकर गायकवाड़ के सहयोग से प्रीति-भोज व उपहार भेट देकर संपन्न किया गया । बतादें कि महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ पत्रकारों की हितैषी संस्था है ,जो सदैव पत्रकारों की समस्याओं को लेकर विधान सभा तक पहुंचाने के साथ उसका समाधान होने तक लड़ाई लडते रहते हैं । इसी प्रकार गरीब जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्यपठन साहित्य वितरण करने के साथ पत्रकारों को हेलमेट , रैनकोट बैग आदि सामग्री का भी वितरण करते रहते हैं । कोरोना संकटकाल के दरम्यान लागू किए गए लाकडाउन में भिवंडी महानगर क्षेत्र के अध्यक्ष किशोर बलीराम पाटिल द्वारा संघ के सदस्यों को आर्थिक व खाद्य सामग्री समय-समय पर वितरण करते रहे हैं । इसी तरह दीपावली स्नेह सम्मेलन के अवसर पर उपहार के साथ प्रीति-भोज का आयोन किया गया था.उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने अपने - अपने विचार व्यक्त किये । उक्त अवसर पर अशोक पाटिल , लवलेश सुतार , नीलम तिवारी , ताज अंसारी , रेशमा अंसारी , परवीन खान , मेंहदी हसन मंसूरी , व्यंक्टेश रापेल्ली , श्रीनिवास सिरीमल्ले , सोमनाथ ठाकरे , सी पी तिवारी , रेहान खान , एस बी अंसारी , अमृत शर्मा , रमन पंडित , शिवम झा , रवि तिवारी , रवि वर्मा , उत्तर यादव युवा संघ के भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्र संचालन आचार्य सूरजपाल यादव ने किया व आये हुये पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर