वराला तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

भिवंडी।। शहर के प्रसिद्ध वऱाला तालाब में 32 वर्षीय युवक का मृतदेह रविवार की दोपहर के समय मिला है.परंतु उक्त मृत युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.जिस कारण शहर पुलिस स्टेशन ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया तथा इस घटना की जांच करने के साथ ही मृत व्यक्ति के रिश्तेदाारों की तलाश करने का अभियान शुरू कर दिया है.मृत युवक का रंग काला,सावला है और शरीर मध्यम ऊंचाई 5 फुट 8 इंच है शरीर पर पीले रंग का फुल शर्ट जिस पर फुल की डिजाईन व काले  रंग की फुल पैट तथा दाहिने हाथ पर हनुमान का चित्र गोदा हुआ है.उक्त आकस्मिक मृत्यु की जांच  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अनिल पाटिल कर रहे है.यदि उक्त अज्ञात मृत व्यक्ति के संदर्भ में अथवा उसके वारिसों बाबत किसी सज्जन को कोई जानकारी मिलेे तो भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन से संपर्क करे.और फोन नं ०2522 -250150 अथवा भिवंडी नियंत्रण कक्ष 02522 - 253700 इस क्रमांक पर संपर्क करने के लिए आवाहन शहर पुलिस ने किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट