
अवैध इमारत निर्माणकर्त्ता व जमीन मालिक के खिलाफ FIR.
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 25, 2020
- 478 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत अवैध इमारतें के निर्माणाधीन पर मनपा प्रशासन पूरी तरह लगाम लगाने में असफल रही है। यहाँ पर झोलाछाप बिल्डर मात्र कुछ ही महीनों में पांच से सात मंजिला अवैध इमारत बनाकर खड़ी कर देते है.इस खेल में मनपा प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों के मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रभाग समिति क्रमांक एक में लगभग 15-20 अवैध इमारत, प्रभाग समिति क्रमांक 02 में 18 -20 अवैध इमारत, प्रभाग समिति क्रमांक 03 में 12 से 15 अवैध इमारत, प्रभाग समिति क्रमांक 04 में 10-12 अवैध इमारत व प्रभाग समिति क्रमांक 05 में लगभग 15 -18 अवैध इमारत कुल पांच प्रभाग समितियों में लगभग 75 से 100 अवैध इमारतें आज भी निर्माणाधीन अवस्था में है.कुछ अवैध इमारत के अभी फुर्टिग का बांधकाम शुरू है तो कोई दो से सात मंजिला का बांधकाम पूरा कर लिया है।
झोला छाप बिल्डरों द्वारा बनायी गयी आनन फानन में अवैध इमारतों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के साथ -साथ किसी तज्ञ इंजीनियर के देख रेख में बांधकाम नही किये जाने के कारण मात्र कुछ सालों में इमारतें जर्जर हो जाती है आने वाले कुछ सालों में शहर में जीलानी बिल्डिंग जैसे कई हादसे होने से इनकार नही किया जा सकता है।
प्रभाग समिति क्रमांक 03 के मौजे नवीन कणेरी, सर्वे नबंर 27अ,28अ तथा 30/5 पर बनी पुरानी इमारत तोड़ कर जमीन मालिक युनुस सोलापुरक, मुसीब सोलापुरक तथा बिल्डर फहीम खान ने तल अधिक पहिला मंजिला के लिए अवैध इमारत बनाने का काम शुरू किया था.प्रभाग समिति में कार्यरत सहायक आयुक्त डाॅक्टर सुनील नागेश भालेराव ने तीनों के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन में महानगर पालिका प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 प्रमाणे गुनाह दाखल करवाया है।
रिपोर्टर