
कंप्यूटर टेबल पर बैठने को लेकर मनपा की दो महिला कर्मचारियों में मारपीट. मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 25, 2020
- 534 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन में उस समय हडकंप मच गया जब दो महिला कर्मचारियों ने कंप्यूटर टेबल पर बैठने के लिए आपस में ही मारपीट करने लगी.एक महिला सहायक विधि अधिकारी पद पर अस्थाई रूप से तथा दूसरी महिला इसी प्रभाग में लिपिक पद पर कार्यरत है।
मिली जानकारी के अनुसार विनया चंद्रकांत मोरे भिवंडी मनपा में अस्थाई रुप से सहायक विधि अधिकारी के रुप में कार्यरत है.पदमा नगर स्थित प्रभाग समिति क्रमांक तीन कार्यालय में बैठकर प्रभाग समिति क्रमांक तीन व चार दोनों प्रभाग समितियों के कानूनी मामलों में काम करती है.सोमवार को लगभग सवा दो बजे के दरम्यान प्रभाग समिति क्रमांक तीन के कार्यालय में कंप्यूटर टेबल पर बैठकर जरूरी कामकाज कर रही थी.इसी दरम्यान इसी प्रभाग समिति में कार्यरत कल्पना तलफडे ( लिपीक) ने आकर कंप्यूटर का बटन बंद कर दिया.इसके साथ ही कहा कि यह टेबल मेरा है इस पर सिर्फ मै बैठकर काम करती हूँ.अगर तुम फिर कभी इस टेबल पर बैठी तो तुम्हारी खैंर नहीं तथा इसी दरम्यान दोनों में गाली गलौज होने लगी. कल्पना तलफडे ने चांबी के गुच्छे से विनया मोरे के ऊपर हमला कर दिया जिसमें उनका दहिना हाथ चोटिल हो गया है.इस घटना से नाराज़ सहायक विधि अधिकारी विनया मोरे ने देर शाम शहर पुलिस स्टेशन में कल्पना तलफडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. शहर पुलिस ने कल्पना तलफडे पर भादंवि के कलम 324,504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अभी तक इस मामले में महिला कर्मचारी कल्पना की गिरफ्तारी नहीं हुई है आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक प्रहलाद भामरे कर रहे है।
रिपोर्टर