भिवंडी के समरूबाग में नाबालिग युवती के बलात्कार कांड में दोनों आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे समरूबाग बलात्कार कांड में दोनों आरोपी को 24 नवंबर देर रात भोईवाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही पर दोनों के खिलाफ अपहरण, नाबालिग के साथ बलात्कार जैसे संगीन अपराध के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इसी पुलिस स्टेशन अंर्तगत रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने 22 नवंबर को भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त ( पश्चिम विभाग) किसन गावित तथा भोईवाडा पुलिस को एक लिखित निवेदन पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाया था कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की दोपहर से ही घर से गायब है.भिवंडी पुलिस ने 23 नवंबर को अज्ञात के खिलाफ भादंवि के कलम 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.इस घटना की जांच कर रहे स्थानीय पुलिस ने 24 नवंबर को लापता हुई लड़की को उसी क्षेत्र से बरामद कर उसकी जांच करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया था। बतादे कि पीड़ित लडकी अपने घर से 12 नवंबर से गायब हुई थी। पीड़ित परिवार ने बार बार उसी क्षेत्र में रहने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ लड़की को बहला - फुसला कर ले जाने की बात पुलिस को बताती रही किन्तु स्थानीय पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने से स्थानीय निवासियों ने कल शाम दरगाह दिवानशाह पर स्थित आरोपी की पानपट्टी तोड़ कर विरोध जताया.शहर की शांति व्यवस्था खराब होते देख कल दोपहर बाद ही भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान ने सोसल मिडिया पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना दी है तथा शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील भी किया है।

स्थानिको से मिली जानकारी के अनुसार समरूबाग में पानपट्टी का व्यवसाय करने वाले सुशील कुमार उर्फ पप्पू संतोष सोनी अपने दोस्त दरगाह दिवान शाह पर पानपट्टी का ही व्यवसाय करने वाले इरशाद इलियास अंसारी के सहयोग से नाबालिग लड़की को पैसे देने के लालच देकर उसको बहला - फुसला कर अपने घर में रखा था.पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर दोनों आरोपी के खिलाफ भादंवि के कलम 363, 376(जे), सहित पोक्सो अँक्ट की धारा 4,8,12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध शाखा) एन. पी. पवार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट