ट्रेलर अनियंत्रित होकर प्लाई लदा पलटा, चालक बुरी तरह से घायल

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दहियाव गांव के समीप बुधवार की देर शाम ट्रेलर ने एक ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक जख्मी हो गया एवं साथ में बैठा खलासी बाल-बाल बच गया। ट्रेलर पलटने की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को घटनास्थल पर ही एंबुलेंस के साथ डॉक्टर को बुलाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।

उत्तर प्रदेश के थाना कस्बा केमरी जनपद रामपुर निवासी चालक शाकिब अली व खलासी शहाबुद्दीन अली बरेली से प्लाई ट्रेलर पर लेकर कोलकाता की तरफ जा रहे थे। चालक के अनुसार प्लाई को बरेली से लेकर कोलकाता उतारने के लिए जा रहा था। शनिवार की देर शाम ट्रेलर लेकर जब दुर्गावती के दहियाव के पास पहुंचा कि इसी दौरान बीच सड़क में एक ट्रैक्टर के आ जाने से एवं ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग अच्छा था कि चालक और खलासी बाल-बाल बच गए लेकिन ड्राइवर को हल्की चोटें आई जिससे वह घायल हो गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट