भिवंडी पुलिस व नागरिकों द्वारा 26/11को हुए आतंकी हमले में शहीद पुलिस अधिकारी व जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

भिवंडी।। माया नगरी मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों व पुलिस अधिकारियों को भिवंडी पुलिस व शांतता कमेटी सदस्यों सहित भारी संख्या में नागरिकों ने रक्त दान कर तथा पुष्पचक्र देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.इसके साथ आज संविधान दिन पर संविधान पढ़कर देश भक्ति की शपथ भी ली गयी।बतादें कि मुंबई में 26/11/2008 को आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई पुलिस अधिकारी व जवान शहीद हो गये थे.वही पर पुलिस व जवानों ने 09 आतंकवादियों को मार गिराया तथा एक अजमल कसाब नामक आतंकी जिंदा पकड़ा लिया गया था.देश में प्रत्येक वर्ष 26/11 को शहीद जवानों के याद में श्रद्धांजलि दी जाती है.भिवंडी पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रांगण में भी प्रत्येक वर्ष शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है। आज सुबह 11 बजे भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान के नेतृत्व में शहीद ज्योति प्रज्वलित कर शहीद हेमंत करकरे,अशोक कामटे,विजय सालसकर,संदीप उन्नीकृष्णन सहित शहीद अन्य जवानों के प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त किसन गावित,प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले,सुभाष कोकाटे,शंकर इंदलकर, विजय डोळस, मालोजी शिंदे ,शितल राऊत आदि पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस जवान तथा नागरिक उपस्थित थे.वही पर संविधान दिन के अवसर पर नागरिकों ने संविधान पढ़कर देशभक्ति की भी शपथ ली है। इसके साथ ही पुलिस संकुल में शांतता समिति व पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से रक्त दान तथा मेडिकल कैंप शिविर का भी आयोजन किया गया था.इस शिविर में लगभग 45 नागरिक व पुलिस बल के जवानों ने रक्त दान किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट