
भिवंडी मनपा के सफाई कर्मचारियों को मुफ्त घर देने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 27, 2020
- 304 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा नियमित शहर की सफाई की जाती रही है.इनको मुफ्त घर उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी मनपा प्रशासन के पास है.जिन्हें रहने के लिए मुफ्त घर की मांग भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी ने किया था। इस विषय पर चर्चा आगामी 03 दिसम्बर को होनी वाली महासभा के दरम्यान किया जायेगा .बतादें कि भिवंडी मनपा में लगभग 2500 सफाई कर्मचारी है.अधिकांश सफाई कर्मचारियों का परिवार कोंबडपाडा ,संगमपाडा ,पद्मानगर आदि क्षेत्रों में मनपा प्रशासन द्वारा बनाई गयी कालोनी अथवा इमारतों में रहते है। जिसका घर भाड़े का भुगतान सफाई कर्मचारी मनपा प्रशासन को करते आ रहे है। किन्तु उक्त इमारतें जर्जर व धोखादायक घोषित हो चुकी है जिनमें रहना अब असंभव हो चुका है.इन्हें मुफ्त में रहने के लिए घर मिले इस प्रकार की मांग नगरसेवक निलेश चौधरी ने किया है आगामी 03 दिसम्बर को होने वाले महासभा में क्या निर्णय होगा यह देखना महत्वपूर्ण है।
रिपोर्टर