
भिवंडी में सार्वजनिक शौचालय में भीषण आग, शौचालय जलकर राख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2020
- 508 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा पालिका के क्षेत्र अंर्तगत स्थित एक शौचालय में शनिवार सुबह भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है इस घटना में शौचालय पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है। बतादें कि कल्याण रोड़ स्थित पावर हाउस के दीवार से सटे स्थान पर मनपा प्रशासन ने लगभग 20 से 25 वर्ष पूर्व लाखों रुपये खर्च कर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाया था.किन्तु कल्याण रोड के उडान पुल तथा सड़क चौड़ीकरण के समय सार्वजनिक शौचालय दुर्दशा का शिकार होने के वजह से मनपा प्रशासन ने स्थानीय निवासियों के लिए फाईबर का स्वचालित शौचालय अस्थायी तौर पर स्थापित किया था.
इसी सार्वजनिक शौचालय में शनिवार सुबह अचानक आग लग गयी जिसके कारण शौचालय पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि विद्युत शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगने की घटना घटित हुई है. इसी शौचालय के पास से शहर में विद्युत सप्लाई करने के लिए बड़े बड़े केबल भी बिछाई गयी है.शौचालय के आस- पास पावर हाउस कालोनी के साथ - साथ भारी संख्या में नागरिकों की बस्ती है.आगजनी में शौचालय जलकर राख होने के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है हलाकि इस आगजनी में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई है।
रिपोर्टर