मुइथाई प्रशिक्षकों की कार्यशाला में राजगढ़ जिले से धर्मेंद्र पुष्पद ने किया प्रतिनिधित्व

तलेन ।। प्रदेश में मुइथाई खेलों को  प्रमोट करने के  साथ  नए खिलाड़ियों मैं इसकी  रुचि पैदा करने के लिए मुइथाई प्रशिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कॉम्बैट स्पोर्ट्स एंड फिटनेस सेंटर इंदौर पर हुआ। कार्यशाला में 30 जिलों के 40 कोच शामिल हुए जिसमें धर्मेंद्र  पुष्पद तलेन जिला सचिव मुइथाई द्वारा  राजगढ़  जिले से   प्रतिनिधित्व कर जिला कोच की ट्रेनिंग ली। धर्मेंद्र पुष्पद ने कराटे में नेशनल लेवल पर   गोल्ड मेडल प्राप्त किए है । आयोजित कार्यशाला में  बालकृष्ण शेट्टी इंटरनेशनल मेडलिस्ट नेशनल कोच यूनाइटेड मुइथाई एसोसिएशन, प्रमोटर  नावेद, मुइथाई एसोसिएशन एमपी हेड आशुतोष दधीचि द्वारा धर्मेंद्र पुष्पद को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।  धर्मेंद्र पुष्पद की इस उपलब्धि पर मुइथाई एसोसिएशन राजगढ़  जिला  अध्यक्ष हेमंत शर्मा द्वारा व मित्रों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट