खजुरा गांव में एक सप्ताह से बिजली बाधित उपभोक्ता परेशान

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरा दलित बस्ती में एक सप्ताह से बिजली बाधित होने से ग्रामीण जनता अंधेरे के साए में गुजारा कर रहे हैं वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर वरीय पदाधिकारी तक सब कुछ जानते हुए भी मुख दर्शक बने हुए हैं। क्या कहते हैं ग्रामीण प्रदीप राम सुमंत कुमार संदीप कुमार अजीत कुमार धर्मेंद्र कुमार फूला देवी सावित्री कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग की लापरवाही से  एक सप्ताह से बिजली बाधित है बिजली बाधित होने का कारण यह है कि बिजली का वोल्टेज काफी तेज हो जाने से पूरे बस्ती के घरों में बल्ब और चार्जर तथा कुछ घरों के समर सेबुल मशीनें , टीवी पंखा जल गया है उसके बाद इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी । तो उन्होंने मिस्त्री को भेजकर जांच कराया लेकिन अब तक बिजली का सुधार नहीं किया गया है जिसके कारण एक सप्ताह से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। शाम ढलते ही उक्त बस्ती के छात्र छात्राओं को घर पर पढ़ाई करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर के द्वारा बिजली सप्लाई करने वाला केबल को कई टुकड़ों में जोड़ कर उक्त बस्ती में बिजली का सप्लाई किया गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसका कारण है कि बिजली का हाईवोल्टेज तेज हो जाता है और कभी कम तो कभी ज्यादा तेज होने से गरीब तबके के लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। जहां घर में पंखा टीवी मोटर आदि जल जाता है इसकी सूचना ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दिया है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही कहें या जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों ने कैमूर जिला पदाधिकारी से बिजली की किल्लत को तत्काल सुदृढ़ करने का मांग किया है  बिजली में सुधार और केवल नहीं बदले जाते हैं तो बाध्य एवं विवश होकर खजुरा गांव के लोग सड़क जाम कर जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट