तालाब मे तैरती हुए मिली बुजुर्ग की लाश नहीं हो पाई शिनाख़्त

 नरसिंहगढ़  ।। गुरूवार सुबह शहर के परसराम तालाब में एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश तैरती

मिली है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब नो बजे रहवासियो ने तालाब में एक

लाश तैरती दिखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। रहवासियो की सूचना पर पुलिस

मौैके पर पहुंची। जहां पुलिस ने 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग की लाश को

तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर लाश की

शिनाख्त हेतु आसपास सूचना जारी की है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नही हो

पायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट