
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैण्डर योजना के तहत 2921 प्रकरण स्वीकृत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 15, 2020
- 374 views
राजगढ़ ।। जिले में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत जिले की नगरीय निकायों में 6 हजार 909 के लक्ष्य के विरूद्ध 6 हजार 173 प्रकरण बैंको को प्रेषित किये गये है। इनमें से आज 15 दिसम्बर तक 2 हजार 918 प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत किये गये जाकर 2476 प्रकरणों में वितरण की कार्यवाही की जा चुकी है।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण ने बताया कि जिले की नगरीय निकाय राजगढ़ से प्रेषित 350 प्रकरणों में से 201 स्वीकृत तथा 183 वितरित किये गये है। इसी प्रकार खुजनेर में प्रेषित 210 प्रकरणों में से 61 स्वीकृत तथा 57 वितरित, ब्यावरा में प्रेषित 849 प्रकरणों में से 449 स्वीकृत तथा 408 वितरित, सुठालिया में प्रेषित 152 प्रकरणों में से 81 स्वीकृत तथा 67 वितरित, नरसिंहगढ़ में प्रेषित 709 प्रकरणों में से 340 स्वीकृत तथा 323 वितरित, बोड़ा में प्रेषित 208 प्रकरणों में से 98 स्वीकृत तथा 92 वितरित, तलेन में प्रेषित 120 प्रकरणों में से 51 स्वीकृत तथा 49 वितरित, सारंगपुर में प्रेषित 1141 प्रकरणों में से 494 स्वीकृत तथा 321 वितरित, पचोर में प्रेषित 485 प्रकरणों में से 253 स्वीकृत तथा 248 वितरित, खिलचीपुर में प्रेषित 471 प्रकरणों में से 240 स्वीकृत तथा 169 वितरित, जीरापुर में प्रेषित 691 प्रकरणों में से 222 स्वीकृत तथा 200 वितरित, माचलपुर में प्रेषित 340 प्रकरणों में से 168 स्वीकृत तथा 149 वितरित, छापीहेड़ा प्रेषित 157 प्रकरणों में से 59 स्वीकृत तथा 55 वितरित तथा कुरावर में प्रेषित 290 प्रकरणों में से 204 स्वीकृत तथा 155 वितरित वितरण किये गये
रिपोर्टर