पिरानी पाडा में आरोपी को पकड़ने आई पुलिस टीम पर हमला.एक पुलिस अधिकारी घायल, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज।

भिवंडी।। शांतिनगर पुलिस सीमा अंर्तगत स्थित ईरानी बस्ती हमेशा विवादित रही है.इस क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ नवघर पुलिस थाना, वसई में दर्ज मामले में जांच करने आई पुलिस पर बस्ती वालों ने हमला कर दिया.यही नहीं बस्ती की महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर तथा डंडे लेकर टूट पड़ी.जिसमें जांच कर रहे वसई पुलिस के सहायक पुलिस अधिकारी देवरे घायल हो गये। बतादें कि शांतिनगर स्थित पिराणी पाडा ईरानी बस्ती के नाम से विख्यात है। यह बस्ती हमेशा विवादित रही है.आऐ दिन कुछ ना कुछ घटनाएं इस बस्ती में घटित होती रही है। इसी बस्ती में रहने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ नवघर पुलिस थाना, वसई में दर्ज 420,170,34 के तहत एक आपराधिक मामले की जांच तथा फरार आरोपी मोहम्मद कमरअली जाफरी व यदुल्ला कमरअली जाफरी को जब वसई पुलिस पकड़ने इस बस्ती पिरानी पाडा पहुँची तो उसके परिजनों सहित बस्ती की महिलाओं ने पुलिस टीम पर ही हमला कर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया. इस हमले में वसई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक देवरे घायल हो गयें।पुलिस टीम पर हमला की जानकारी मिलने पर शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर दाखल हुए तथा इरानियों के बस्ती में फंसे पुलिस टीम को सुरक्षित बाहर निकाला.वही पर दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

वसई पुलिस थाना में कार्यरत पुलिस सिपाही युनुस सलीम गिरगावकर की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने जमाल सर्फराज जाफरी,मोहम्मद सज्जाद जाफरी,सादक कमर अली जाफरी, कुपक कमर अली जाफरी, शमा कमर अली जाफरी,आदि दो तीन महिलाओं के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में सरकारी कामकाज में बाधा डालने, पुलिस टीम पर हमला करने की शिकायत दर्ज करवाया है। शांतिनगर पुलिस सभी के खिलाफ भादंवि के कलम 353,332,143,147 व 149 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना की जांच शांतिनगर पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट