
राकांपा सुप्रीमों शरद पवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 19 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 16, 2020
- 436 views
भिवंडी।। महाविकास आघाडी के आधार स्तंभ, पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री व कृषि मंत्री तथा राकांपा के संस्थापक अध्यक्ष शरद पवार के 80 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर द्वारा दिनांक 19 .12.20 को सुबह 9.30 बजे से सायंकाल 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.उक्त शिविर का आयोजन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय, उत्सव होटल के पास ,कल्याण रोड भिवंडी स्थित किया गया है.उक्त प्रकार की जानकारी भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने देते हुए बताया कि सभी पदाधिकारियों व सभी सेल अध्यक्ष तथा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर में सहभागी हों और रक्तदान भी करें. इसी प्रकार शहर के सम्मानित नागरिकों से भी उक्त रक्तदान शिविर में भाग लेने व रक्तदान करने का अनुरोध किया है.इस रक्तदान शिविर में भाग लेने वालों को सरकार द्वारा कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.
रिपोर्टर