
भिवंडी में आठ किलो गांजा जप्त।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 18, 2020
- 693 views
भिवंडी।। नासिक से भिवंडी में गांजा लाने की जानकारी कोन गांव पुलिस तथा कल्याण के खड़कपाडा पुलिस को मिली थी.गुप्त सुचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार कोन गांव तथा खड़क पाडा पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों ने मिलकर राजनोली के पास बांसूरी होटल पर नाकाबंदी कर नासिक से लाये जा रहे आठ किलों गांजा जब्त कर लिया है। वही पर कोन गांव पुलिस ने अब्दुल उर्फ बबलू इब्राहिम पिंजारी (31) निवासी अहमदनगर, राहुल उर्फ सैराट आण्णा रहिले (27) निवासी डोंबिवली, राजेंद्र आण्णा माली (26) निवासी डोंबिवली के खिलाफ भादंवि के कलम एन.डी.पी.एस. की धारा 8(क),20(ब),29 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.तीनों आरोपियों के पास से एक लाख साठ हजार रुपये कीमत के 8 किलों गांजा सहित तीन मोबाइल कुल 1,73,000 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया गया है.आगे की जांच सहाय्यक पुलिस निरीक्षक डी.एम.शेणवी कर रहे है।
रिपोर्टर