नकली सोने के आभूषण गिरवी रखने के मामले में दो महिला गिरफ्तार।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के अंबाडी नाका पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर दो महिलाओं द्वारा नकली सोने के आभूषण गिरवी रखे जाने की शिकायत पर गणेशपुरी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.जिसके कारण ज्वेलर्स दुकानदारों से ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार अंबाडी नाके के शीतल ज्वेलर्स नामक दुकान पर पापडी वसई निवासी दो महिला आशिफा खान (37) व अमीना अब्दुल रहमान (34) ने नकली चार ग्राम सोने ने कनफूल गिरवी रखने के लिए आई थी. दुकानदार जेठलाल गल्लाजी चौधरी
ने गिरवी रखने के पूर्व सोने के आभूषण को चेक किया.जिसमें आभूषण नकली तथा बनावटी होने की जानकारी प्राप्त हुई.चौधरी ने इसकी जानकारी गणेशपुरी पुलिस को दी.इसकी भनक लगते ही दोनों महिलाएं फरार होने की कोशिश की.किन्तु दुकानदार ने अपने सतर्कता से उन दोनों ठग महिलाओं को दर दबोचा.स्थानिकों के अनुसार इस प्रकार की ठगी करने के कई मामले अंबाडी नाका पर स्थित ज्वेलर्स दुकान दारों के साथ घटित हो चुकी है.गणेशपुरी पुलिस ने दोनों महिलाओं को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया.जहां पर न्यायाधीश ने दो दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है.आगे की जांच गणेशपुरी पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक महेन्द्र गावडे कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट