
रेती माफियों के विरुद्ध कार्रवाई। लोहे के बार्ज को काटकर खाड़ी में डुबाया।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 19, 2020
- 455 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के खाड़ी व नदियों में अवैध रुप से रेती उत्खनन करने वाले रेती माफिया सक्रिय है.इन माफियों द्वारा खाड़ी में सेक्सन पंप अथवा लोहे के बाज का इस्तेमाल कर पर्यावरण का नुकसान पहुंचाया जा रहा है.जिसे गंभीरता से लेते हुए राजेश नार्वेकर जिलाधिकारी ठाणे ने सभी उप विभागीय अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश जारी करते हुए कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया है।
भिवंडी उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलंदकर व भिवंडी तहसीलदार अधिक पाटिल के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार (महसूल) महेश चौधरी के नेतृत्व में कशेली खाड़़ी से कोन खाड़ी तक खाड़ी के किनारे अवैध रूप से रेती उत्खनन करने वालें रेती माफियों पर कार्रवाई किया गया.जिसमें रेती माफिया के दो सेक्सन पंप तथा एक बार्ज खाड़ी में सक्रिय होकर रेती निकालने हुए दिखाई दिये.रेती माफियों की इसकी खबर लगते ही एक सेक्सन पंप व बार्ज को लेकर अज्ञात व्यक्ति भाग निकला। वही पर छापा तथा कार्रवाई करने गयी तहसीलदार की टीम ने एक सेक्सन पंप को गैस कटर के सहायता से काट कर खाड़ी में ही डुबा दिया.इस छापेमारी तथा कार्रवाई के बाद रेती माफियों में हड़ताल मचा हुआ है। उक्त कार्रवाई में नायब तहसीलदार (महसूल) महेश चौधरी भिवंडी,मंडलाधिकारी राजपूत (खारबांव),अप्पर मंडलाधिकारी टाकवेकर व तलाठी संयुक्त रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्टर