अंधेरी में उत्तर भारतीय समाज ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

मुंबई । अंधेरी पूर्व वार्ड क्र.८२ के उत्तर भारतीय मोर्चा व नवयुवा साई मित्र मंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भजन,लोकगीत एवं हिंदी भोजपुरी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया , भारी संख्या में लोगो का जमावड़ा हुआ रात भर जागरण हुआ कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अखिलेश तिवारी विगत वर्षों से कार्यक्रम करते आ रहे हैं हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा मुंम्बई अध्यक्ष संतोष पाण्डेय,  वॉर्ड ८0 नगर सेवक सुनील यादव, अँधेरी विधानसभा के महामंत्री जगत गौत , उत्तर मध्य जिल्हा के महामंत्री संतोष केलकर चांदिवली विधानसभा युवा नेता शुभ्रांशु दीक्षित, श्यामकुमार दुबे , विनोद दूबे , पंकज मिश्र रोहित मिश्रा तथा सभी कृष्ण भक्त उपस्थित थे और कार्यक्रम का सभी ने मनोरंजन लिया ।     

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट