अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने अतिक्रमण हटवाया।

संवाद सुत्र चांद ।।  प्रखण्ड के भहरूहिया गाँव में महीनों पहले रास्ते में किया गया अतिक्रमण से आना जाना बंद था। ग्रामीणों ने आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। ग्रामीणों के आवेदन पर अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार एवं थाना प्रभारी संजय कुमार ने गाँव में पंहुचकर समझा बुझाकर अतिक्रमण हटवाया। गाँव में मुख्य रास्ते को नीजी जमीन कहकर ईंट रखकर रास्ता बंद कर दिया था। रास्ते में ईंट रख देने आवागमन बाधित हो गया था। अंचल अधीकारी एवं थाना प्रभारी के सक्रियता से रैयत को समझाकर आवागमन चालू किये जाने पर ग्रामीणों में खुशी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट