
पिता का छोटा सा घर - कवि डॉ एम डी सिंह
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Dec 26, 2020
- 470 views
पिता का छोटा सा घर
मानो भरा पूरा शहर
मां की लोरियां
बच्चों की किलकारियां
भाई बहनों की हंसी
दादा दादी का आशीर्वाद
आगत का आव भगत
पथिक को विश्राम
नन्हे से बक्से में
तह-तह बैठे
पाँव समेटे लोग
सलवटों से खुश
पिता की छाती आकाश
मां की बांहें क्षितिज
हर शब्द का अर्थ
हर अर्थ में खुशी
अब बच्चों का घर अपना है
माता- पिता के लिए सराय
बहनों के लिए चांद
भाइयों के लिए सपना है
एक बड़े से बक्से में
कुछ सिक्के झगड़ते हैं------
रिपोर्टर