
मशरक में अवैध देशी बन्दूक और शराब के साथ अपराधी गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 29, 2020
- 533 views
हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट सारण से
मशरक(सारण)मशरक थाना पुलिस को सोमवार की देर रात में बड़ी कामयाबी हासिल मिली। थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में अवैध शराब बरामदगी के छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी को देशी निर्मित बन्दूक के साथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही गिरफ्तार अपराधी के साथ 10 लीटर अवैध शराब भी बरामदगी हुई है। मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में शराब की बरामदगी के लिए विशेष छापेमारी दल के साथ अभियान चलाया जा रहा था* कि हरपुरजान गांव में अवधेश तिवारी पिता स्व सवरिया तिवारी के यहां दल बल के साथ छापेमारी की गई मकान की तलाशी के दौरान अवैध देशी निर्मित बन्दूक के साथ 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही छापेमारी के दौरान अपराधी मोटरसाइकिल से फरार होने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस बल ने धर दबोचा।अपराधी के साथ मोटरसाइकिल हीरो बीआर-06एजी 9668 भी जप्त किया गया। गिरफ्तार अपराधी पर प्राथमिकी कांड संख्या 705/20 दर्ज कर मंडल कारा भेज दिया गया। वही गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है बीते विधानसभा चुनाव में उस पर सीसीए एक्ट के तहत जिला बदर की कारवाई की गई थी वही उस पर पिछले कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। जिसमें आर्म एक्ट के भी मामले हैं। शराब के साथ अवैध बन्दूक बरामदगी से इलाके में हड़कंप मचा है।
रिपोर्टर