अलग-अलग दुर्घटना में तीन घायल सबकी हालत नाजुक

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगहों से तीन व्यक्ति घायल हो गए जिसमें सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अफसर मियां दुर्गावती ककरैथ पथ पर कल्याणपुर गांव के सामने सुबह टहल रहे थे । की तेज गति से आ रहा एक बाइक सवारने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया और पुनः चलते बना जिससे अफसर मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। वही दुर्गावती बाजार से अपने घर जा रहे मैनू खान उम्र 35 वर्ष दुर्गावती बाजार से सुबह अपने गांव डुमरी जा रहे थे कि उनकी बाइक रेलवे अंडरपास बहेरा के सामने अचानक एक पोल से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही सूरज सिंह उम्र 18 वर्ष ग्राम करणपुरा निवासी 9:00 बजे के आसपास अपने गांव से स्टेशन वाले रोड पर बाइक को चलाना सीख रहा था कि सीखने के ही क्रम में परमारथ गिरी पोखरे के पास एक पेड़ से जा टकराया ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में लोग उसे घायल अवस्था में ही दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए ।जहां से उसे  बेहतर इलाज के लिए उसे डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया ।तीनों दुर्घटनाएं बाइक के द्वारा ही हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट