भिवंडी में टायर पाउडर बनाने वाली कंपनी बॉम्बे ऑयल में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के शेलार ग्राम पंचायत में स्थित टायर पाउडर बनाने वाली बॉम्बे आयल नामक कंपनी में भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है.वही अभी भी आग बुझाने का प्रयास अग्निशमन दल विभाग के कर्मचारियों द्वारा जारी है.इस अग्निकांड में पास में खड़े आयल से भरा टैंकर भी जलकर खाक हो चुका है.इसके साथ कंपनी में लगी मशीनरी भी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है.इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं है.आग बुझाने का प्रयास शुरू है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट