20 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

 दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुर गांव से दुर्गावती पुलिस ने एक युवक को 20 बोतल ब्लू लाइन देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की  एक युवक के द्वारा बेचने के लिए शराब लाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए दुर्गावती पुलिस के द्वारा उसके घर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान उक्त युवक को घर के बाहर दरवाजे पर ही शराब ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद तलाशी ली गई तो उसके पास से 20 बोतल ब्लू लाइन देसी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक सेचु  कुमार बिंद ग्राम गंगापुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर का रहने वाला है। पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट