नारपोली यातायात पुलिस निरीक्षक कल्याणजी घेटे हुए सम्मानित

भिवंडी ।। गोदाम पट्टे के रूप में पहचान रखने वाले नारपोली यातायात शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणजी घेटे की सेवा कार्यों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने शुक्रवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में घेटे को सम्मानित किया.नारपोली यातायात पुलिस निरीक्षक कल्याणजी के कार्यक्षेत्र में गोदाम भाग अधिक है.इस क्षेत्र में सदैव यातायात बाधित रहता है. इस यातायात बाधित समस्या का समाधान करने के लिए विशेष अभियान का आयोजन करके इस क्षेत्र में होने वाली यातायात बाधित को नियंत्रित करने के साथ साथ, 25 दिसंबर से 31 दिसबर तक इस वर्ष के अंतिम सप्ताह में ड्रंक एंड चालक के सर्वाधिक केसेस भी नारपोली यातायात विभाग ने किया है और वर्षभर में सर्वाधिक दंड राशि की वसूली भी किया है.इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को संज्ञान में लेते हुए यातायात विभाग ने शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने सम्मानित किया है.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट