
लाभुक ने आवास सहायक को रुपये नही देने पर सुची से नाम हटा देने का आरोप लगाया
- Hindi Samaachar
- Jan 09, 2021
- 517 views
जमुई ।। जिला के चकाई प्रखंड के अंतर्गत चकाई पंचायत के ग्राम बुधुवाबथान(खास चकाई) के निवासी सितेंद्र यादव ने चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांँद को आवेदन दे कर प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक पर आवास सूची से नाम हटा देने का आरोप लगाया है। ग्रामीण सितेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि वह एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करता है। उसके पास खपरैल एवं कच्चा मकान बना हुआ है। इसी घर में वह रह रहे हैं। कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका नाम आया था लेकिन चकाई पंचायत के आवास सहायक उमाशंकर साह ने 20 हजार की अग्रिम राशि मांग की थी। रुपए नहीं दे पाने की स्थिति में सूची से नाम रिमांड कर दिया गया ।जब इस संबंध में उसने आवास सहायक से बात किया तो उसने कहा कि जब तक राशि नहीं दोगे तब तक तुम्हारा काम नहीं हो पाएगा।सितेंद्र यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर