चोरों के द्वारा समर्सिबल चुराने का प्रयास रहा असफल स्टार्टर चुरा कर हुए फरार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार कि बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा नवनिर्मित मकान में समर्सिबल चुराने का चोरों का प्रयास असफल रहा,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती बाजार के पूर्वी छोर पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के समीप गैलेक्सी हॉस्पिटल में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक समर्सिबल चुराने का प्रयास किया लेकिन समर्सिबल निकालने में चोर असफल रहे जिसके बाद समर्सिबल का स्टार्टर चुरा कर भाग गए,क्योंकि समर्सिबल सीढ़ी के नीचे लगा था और उसे निकालने का रास्ता चोरों को मालूम नहीं था लेकिन स्टार्टर और हॉस्पिटल में रखें मिस्त्री का काम करने वाला उपकरण चोरों ने ले भागा। आपको बताते चलें कि चोरों का इतना खौफ बढ़ गया है कि लोग दहशत में हो चुके हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट