ग्राम भारती महाविद्यालय के विविए विभाग के द्वारा चूड़ा दही का आयोजन

बिहार ब्यूरों चीफ रामजी गुप्ता की रिपोर्ट 

कैमूर(भभुआ)।। रामगढ़ बुधवार को ग्राम भारतीय महाविद्यालय रामगढ़ के वी वी ए  विभाग में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में चूड़ा दही का भव्य आयोजन विभाग के द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ राधेश्याम सिंह के द्वारा संपन्न हुआ।इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी चूड़ा दही का आनंद लिया ।जिसमें विभाग के शिक्षक अभिमन्यु कुमार,आफताब आलम,सुशील पांडे इत्यादि मौजूद रहे वही शिक्षक आफताब आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्र  और छात्राओं का अहम योगदान रहा।मौके पर छात्र छात्रओं में रिशु कुमारी,सुमिता सिंह,स्मृति सिंह,गोल्डी कुमारी,राहुल सुमन,जलालुद्दीन कुरैशी  इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट