वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी उफान पर

वाराणसी । वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी उफान पर हैं और इसका कारण है लगातार बारिश और जिस रफ्तार से गंगा में जलस्तर बढ़ रहा है उससे वाराणसी में गंगा खतरे के निशान को पार कर सकती है। यदि ऐसा हुआ वाराणसी में तट से लगे हजारों एकड़ खेत और इलाके बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। गंगा जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे तटीय इलाके के लोगों को तबाही का पिछला मंजर याद आ रहा है। आगे की गंगा के बढ़ाव से पटेल नगर में स्थित नाले  से गंगा का पानी धीरे धीरे आगे बढ़ने लगा है। वही गंगा में लगतार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सामनेघाट, नगवा क्षेत्र में बसे लोग अपना सामान समेटने में जुट गए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट