शिवम ने अपने जिला का नाम राज्य एवं देश स्तर पर पहुंचाया

आशुतोष सिह भभुआ 

भभुआ( कैमूर) ।। विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवक युवा के रूप में एकमात्र कैमूर जिले के भभुआ नगर के वाडॅ नo-09 विन्ध्याचल प्रसाद के पुत्र शिवम कुमार को बिहार सरकार किलकारी बिहार बाल भवन के द्वारा उनके कम उम्र में पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक विभिन्न दायित्व में बहुत ही सराहनीय एवं बेहतर कार्य को देखते हुए कैलेंडर में शामिल किया गया। पटना से लौटे शिवम कुमार ने बताया कि मेरे जिंदगी का एक गौरवान्वित का पल रहे। अपनी प्रतिभा से राज्य का नाम रौशन करने वाले किलकारी के बच्चों का नाम अब कैलेंडर में शामिल किया गया है। किलकारी के बच्चों की उपलब्धियों पर आधारित इसका विमोचन बुधवार को किलकारी द्वारा किया गया। कैलेंडर 2021 में कुल 15 बच्चों को शामिल किया गया है। विमोचन कार्यक्रम बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक श्री संजय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किलकारी की ओर से बच्चों को उनकी प्रतिभा की जानकारी दी जाती है। इस मौके पर किलकारी के निर्देशक ज्योति परिहार ने बताया कि संस्थान के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करके नाम कर रहे हैं। 2020 में कोरोना के बावजूद बच्चों ने राज्य  का नाम किया। बच्चों ने अपने अन्दर के उत्साह एवं ऊर्जा को निरंतर बनाए रखा और अपने विधा में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी। हमारे कैमूर के लिए गौरव की बात है कि शिवम ने अपने जिला का नाम राज्य एवं देश स्तर पर पहुंचा रहे हैं।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट