
पंजाब नैशनल बैंक हाटा में शिविर लगाकर खोला गया खाता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 14, 2021
- 364 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। अस्थानीय ब्रांच हाटा के पंजाब नैशनल बैंक में लोगों का आज दिनांक 14 01 2021 मकर सक्रांति के दिन भी लोगो का खोला गया खाता। बताते चले की पंजाब नैशनल ब्रांच के सेकेंड मैनेजर श्री जीतेन्द्र पासवान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले की आज से खाता खोलने का कंपेन चलाया जारहा है। और इस माह तक जहा खाता खोलने के लिए मुख्य कागजात आधार कार्ड पैन कार्ड 2पीस फोटो के साथ खाता खोला जारहा है। वही आज खाता खोलने पर बताये की 10 खाता का फार्म जमा हुआ है।जिसमे दस लोगो का खाता खोला गया जिसमें विनोद सिंह, गोपी यादव प्रखण्ड चैनपुर ,राधिका सिंह सोंधी मोहनिया प्रखण्ड , रुबीना खातून देवहलिया प्रखण्ड रामगढ ,प्रिन्स कुमार कुशहरिया दुर्गावती प्रखण्ड, रिकू देवी और दिनेश कुमार भारती पहडिया प्रखण्ड भगवानपुर प्रखण्ड इत्यादि का खाता खोला गया हाटा ब्रांच के अच्छे सेवा मिलने के कारण लोगो ने अपना अपना खाता खोलवाये खाता धारियों से पूछे जाने पर बताया कि यहा से पैसा के साथ साथ मार्केट भी कर लेते है। और सस्ता समान भी मिल जाता है
रिपोर्टर