
वाराणसी में देखने को मिला SC/ST के विरोध में
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 06, 2018
- 473 views
राम प्रवेश शर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी । वाराणसी में SC/ ST के विरोध में भारत बंद को लेकर OBC समाज और श्रवण के लोगों में इस कदर आक्रोश दिखा कि वह बनारस की सड़कों पर उतर आए और खुली हुई दुकानों में तोड़फोड़ करने लगे एवं दुकानों को बंद करवाने लगे। कही कही दुकानों मे तो दुकानदारों से हाथापाई भी हुई।श्रवण समाज के लोगों की मांग है कि SC/ST कानून जो सरकार ने पास किया उसे तत्काल वापस ले और जो भी मुकदमा SC/ ST में दर्ज होते हैं उसकी पहले निष्पक्ष जांच हो उसके बाद ही गिरफ्तारी हो इन्हीं सब के विरोध में श्रवण समाज और ओबीसी समाज के लोगों का सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।जो SC/ ST के पूरे विरोध में नजर आए श्रवण समाज के लोगों ने सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और साथ ही सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने SC/ ST कानून को वापस नहीं लिया तो हम इससे बड़ा आंदोलन करेंगे। क्योकिं सरकार सिर्फ राजनीती करने का काम कर रही है जो अब हम नही होने देंगे ।
रिपोर्टर