
बशारतपुर गौशाला में में ठंड और चारे से लाचार होकर मर रही हैं गायें
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jan 18, 2021
- 421 views
कालीशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट
बक्सा थाना क्षेत्र के बशारतपुर गांव के गौशाला में मृत पड़ी गाय जो यह दर्शाती है कि उस गाव के प्रधान कितने लापरवाह है उसी गांव के प्रवीण मिश्रा ने बक्शा ब्लाक के वी डी यो साहब और सेकेट्री साहब से सिकायत भी किये पर इसपर चुप्पी साधी रही इसपर कोई ऐकसन तक नहीं लिया गया प्रधान के खिलाफ जहा बीजेपी सरकार गायो को लेके बड़ी बड़ी वादे करती हे वहीं गाय को इस तरह मार दिया जा रहा है कहीं ठंड के कारण तो चुनी चोकर के के वजह से।
रिपोर्टर