बशारतपुर गौशाला में में ठंड और चारे से लाचार होकर मर रही हैं गायें

कालीशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट


बक्सा थाना क्षेत्र के बशारतपुर गांव के  गौशाला में मृत पड़ी गाय जो यह दर्शाती है कि उस गाव के प्रधान कितने लापरवाह है उसी गांव के प्रवीण मिश्रा ने बक्शा ब्लाक के वी डी यो साहब  और सेकेट्री साहब से सिकायत भी किये पर इसपर चुप्पी साधी रही इसपर कोई ऐकसन तक नहीं लिया गया प्रधान के खिलाफ जहा बीजेपी  सरकार  गायो को लेके बड़ी बड़ी वादे करती हे वहीं  गाय को इस तरह मार दिया जा रहा है कहीं ठंड के कारण तो चुनी चोकर के के वजह से।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट