दो जिलों को जोड़नेवाली सड़क टूटी, आवागमन की परेशानी बढ़ी

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। दो जिलों को जोड़नेवाली नुआंव-कोचस सड़क की हालत जर्जर है। जो बाजार से पूरब आइस फैक्ट्री के पास धंस गई है। धंसी सड़क के बीच गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों में पानी भर गया है, गड्ढों का दायरा दिनोदिन बढ़ते जा रहा है। यहां आते आते वाहनों की रफ्तार को ब्रेक लग जाता है। चींटी चाल चलकर वाहन गड्ढा पार करते हैं। धंसी सड़क के रास्ते रोज आनेजाने वाले लोग त्रस्त हैं। त्रस्त इस तरह कि यहां से गुजरते समय सड़क पर पानी बहानेवालों को लोग कोसना नहीं भूलते। कारण कि सड़क की बदहाली का मुख्य कारण सड़क किनारे बसे लोग अपने घरों का पानी सड़क पर बहाते हैं। कैमूर-रोहतास को जोड़नेवाली इस सड़क के रास्ते हजारों वाहनों का रोज आना-जाना है। जनप्रतिनिधि और जिला व प्रखण्ड स्तर के आला अधिकारी आते जाते हैं। यहां आते समय सबकी गाड़ियां धीमी हो जाती हैं। इसके बाद भी इस समस्या के समाधान की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। बहुत दिन पहले जब सड़क पर पानी बहना शुरू हुआ था तो स्थानीय लोग इसकी शिकायत लेकर सीओ के यहां पहुंचे। सीओ राजकिशोर शर्मा द्वारा सख्ती बरतने के बाद उन घरों के लोगों ने पानी बहाना बंद कर दिया। किंतु अब नया घर बनाने वाले लोग सड़क के दुश्मन बन बैठे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट